Slogan of ‘America is your death’ in Iran, huge crowd gathered in Sulaimani’s body: इरान में लगे ‘अमेरिका तेरी मौत हो’ के नारे, सुलेमानी के जनाजे में जुटी भारी भीड़

0
364

इराक में शनिवार को अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में जनाजे के साथ हजारों की भीड़ शामिल हुई। जनाजे के साथ जा रहे लोग नारे लगा रहे थे ‘अमेरिका की मौत हो’। दोनों की शुक्रवार को अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई। ग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले, बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाली गई, जहां होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार में कई शीर्ष गणमान्य लोग भाग लेने वाले हैं। अमेरिका ने हवाई हमले कर ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मौत की नींद सुला दिया जिसकी वजह से ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों में और तनाव आ गया है। ईरान ने इसका बदला लेने की बात अमेरिका से कही है। मजबूत अमेरिका के खिलाफ ईरान की बदले की बात कहना ये बताता है कि जनरल सुलेमानी उसके लिए कितने अहम थे।