बुधवार को 235 रुपए बढ़कर 90, 685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे सोने के भाव, चांदी 1500 रुपए प्रति किलो चमकी
Gold-Silver Price (आज समाज), बिजनेस डेस्क : कई दिन की मामूली गिरावट के बाद आखिरकार सोने के दाम में रंगत दिखाई दी। वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग के बीच सोने ने मंदी का सिलसिला तोड़ते हुए तेजी का रुख किया और इसकी कीमत मंगलवार के मुकाबले 235 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ते हुए 90,685 रुपए पर पहुंच गई। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 235 रुपए बढ़कर 90,235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पहले इसका भाव 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
खरीदारी के चलते आया कीमतों में उछाल
सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि हाल ही में हुए नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी से सोने की कीमतों में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों ने भी धारणा को प्रभावित किया। हमारे देश में सोने को हमेशा ही भरोसेमंद और मजबूत जरिया माना जाता है जिसमें हम निवेश करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। सोने में निवेश उस समय ज्यादा बढ़ जाता है महंगाई बढ़ रही हो।
हाल के सालों में, दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने हर साल रिकॉर्ड 1,000 टन से अधिक सोने की खरीदारी करने लगे हैं। साथ ही, ट्रम्प की टैरिफ नीतियां भौगोलिक क्षेत्रों में आर्थिक अनिश्चितताएं पैदा कर रही हैं। पहले से ही, अमेरिका में मंदी की चर्चा जोरों पर हैं। अगर अनिश्चितता बढ़ती है और आर्थिक विकास कमजोर होता है, तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे डॉलर कमजोर होगा और सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं।
एक लाख रुपए के ऊपर हुई चांदी
चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। जानकारों के अनुसार सुरक्षित निवेश की मांग और स्वर्ण-आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से मजबूत प्रवाह के कारण बुधवार को सोने में मामूली तेजी आई।