Delhi Pollution Update : दिल्ली में हवा की हालत में थोड़ा सुधार फिर भी बेहद खराब

0
136
Delhi Pollution Update : दिल्ली में हवा की हालत में थोड़ा सुधार फिर भी बेहद खराब
Delhi Pollution Update : दिल्ली में हवा की हालत में थोड़ा सुधार फिर भी बेहद खराब

मंगलवार को 400 से नीचे आया एक्यूआई, आज ज्यादा सुधार की उम्मीद

बारिश के चलते कम हुआ प्रदूषण, 27 के बाद साफ हो सकती है हवा

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में हवा की स्थिति खराब बनी हुई है। हालांकि सोमवार और मंगलवार को बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ लेकिन फिर भी हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा लेकिन बारिश बहुत ही हल्की हुई जोकि प्रदूषित कण वातावरण से समाप्त नहीं कर पाई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 27 व 28 दिसंबर को दिल्ली में तेज बारिश होगी। जिससे वातावरण में मौजूद प्रदूषण के कण समाप्त होंगे और एक्यूआई बेहतर होगा। यदि दो दिन बाद बारिश नहीं होती है तो दिल्लीवासियों को प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

अक्टूबर से गैस चैंबर बनी हुई दिल्ली

अक्टूबर की शुरुआत से ही राजधानी में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी थी। इसके बाद से हालात लगातार बुरे से बुरे बनते गए। एक्यूआई बढ़ता चला गया। नवंबर के पहले सप्ताह में त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया। पहले दिल्ली में प्रदूषण के लिए पड़ौसी राज्यों में पराली के अवशेष जलाने को जिम्मेदार ठहराया गया था लेकिन बाद में दिल्ली में प्रदूषण का कारण इसके अंदर ही मौजूद मिले।

सोमवार से बेहतर रहा एक्यूआई

राजधानी में सोमवार को हुई बारिश से प्रदूषण का असर कम हुआ है, लेकिन अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 दर्ज किया गया। इसमें सोमवार के मुकाबले 37 सूचकांक की गिरावट दर्ज हुई। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी से राहत मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि शुक्रवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।

सुबह छाई धुंध और स्मॉग की चादर

मंगलवार सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल छह किलोमीटर रही। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.163, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.109, सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 0.797 और निर्माण कार्यों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.44 फीसदी रही।

मुंडका, नजफगढ़ समेत पांच इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा, सिरी फोर्ट समेत 27 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार, चांदनी चौक समेत दो इलाकों में एक्यूआई खराब और दिलशाद गार्डन में सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहा। एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा। शुक्रवार को हवा उत्तर दिशा की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल चार किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत