Slaughter House Issue,विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा में शहर में स्लॉटर हाउस बनाने का उठाया मुद्दा 

0
492
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Slaughter House Issue: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शहरी विधायक प्रमोद विज ने शहर के अंदर चल रही मांस की दुकानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पानीपत शहर के अंदर गालियों में या मंदिर गुरुद्वारे जाने वाले रास्तो में और स्कूल जाने वाले रास्तो में मांस- मच्छी की दुकानें हैं, जहां से स्कूल जाते वक़्त बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ता है। उन्होंने मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से अपील की कि इन स्लॉटर की दुकानों का सर्वे कराया जाए, जिससे इन्हें किसी व्यवस्थित जगह पर शिफ्ट किया जा सके। Slaughter House Issue

 

 

 

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

 

Slaughter House Issue
Slaughter House Issue

स्लॉटर हाउस की जमीन हेतु सर्वे जल्द ही कराएंगे मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

जवाब देते हुए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वो स्लॉटर हाउस की जमीन हेतु सर्वे जल्द ही कराएंगे और विधायक विज से कार्य में सहयोग हेतु अपील की है। Slaughter House Issue उल्लेखनीय है कि विधायक विज गत दिनों महावीर कॉलोनी में विजीट के लिए गए थे जहां पर महावीर कॉलोनी के वासियों के द्वारा कॉलोनी में चल रहे बूचड़ खाने की शिकायत मिली थी,जिसका विधायक विज ने तत्काल निरीक्षण किया था और लोगों को आश्वासन दिया था। विधायक विज ने सत्र के दौरान इंदिरा कॉलोनी की गालियों में चल रही मांस मच्छी की दुकानों की वजह से नागरिकों को हो रही समस्या से भी सदन को अवगत कराया है। Slaughter House Issue