Hisar News:हिसार के एचएयू में जेई और क्लर्क के बीच चले थप्पड़-मुक्के

0
154
हिसार के एचएयू में जेई और क्लर्क के बीच चले थप्पड़-मुक्के
हिसार के एचएयू में जेई और क्लर्क के बीच चले थप्पड़-मुक्के

कुलपति ने किया ट्रांसफर तो कर्मचारियों के पक्ष में आई फेडरेशन, दिया धरना
Hisar News (आज समाज)हिसार: हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एचएयू के संपदा कार्यालय के क्लर्क मुक्का बरसाते नजर आ रहे हैं। जेई और प्रधान दिनेश का एक क्लर्क से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों कार्यस्थल पर ही मारपीट करने लगे। जब इस मामले की जानकारी कुलपति को मिली तो उन्होंने गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार और जूनियर इंजीनियर व संघ के सदस्य नवदीप को निलंबित कर दूसरी जगह भेज दिया। उधर, गैर शिक्षक संघ का कहना है कि दिनेश और नवदीप ने इस मामले की शिकायत एचएयू प्रशासन से की थी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दोनों ने यूनियन में इस मुद्दे को उठाया। यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के सामने धरना दिया है।

तबादले से नाराज कर्मचारियों के समर्थन में आया संघ

वहीं, कुलपति द्वारा अनुशासनहीनता पर लिए गए सख्त संज्ञान के खिलाफ गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार डॉ. बलवान सिंह से मिला। मामला नहीं सुलझने पर मामला अखिल हरियाणा विश्वविद्यालय महासंघ के पास गया। इसके बाद महासंघ ने कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात कर्मचारी सुनील ने मारपीट की थी, इसकी शिकायत हौंटिया कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी। लेकिन विश्वविद्यालय ने एकतरफा कार्रवाई की है।

दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइंस थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसएचओ कविता ने बताया कि उन्हें दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए विश्वविद्यालय जाएगी।