Haryana News: विधायक बनते ही अधिकारियों को लगाई लताड़

0
182
विधायक बनते ही अधिकारियों को लगाई लताड़
Haryana News : विधायक बनते ही अधिकारियों को लगाई लताड़

बड़खल विधायक धनेश अदलखा बोले- काम करो वरना सस्पेंड कर दूंगा
सिरसा से गोकुल सेतिया अधिकारी से बोले- बंदे बन जाओ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित विधायक लगता है पहले ही दिन से एक्टिव मोड में आ गए है। नवनिर्वाचित विधायक ने काम न करने पर अधिकारियों को डांट लगाना शुरू कर दिया है। विधायकों ने अधिकारियों को काम न करने पर संस्पेड करने की भी चेतावनी दे दी है। सबसे पहले बात करते है बड़खल विधायक धनेश अदलखा की। धनेश अदलखा ने गत गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को ठीक से काम करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर काम में लापरवाही मिलती है तो संबंधित अधिकारी को संस्पेड कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 5 साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। मैं विधायक रहूं या न रहूं, किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं यहां हूं, सब पर नजर रखूंगा। धनेश अदलखा ने कहा कि सभी डिपो पर समय पर राशन पहुंचना चाहिए और लोगों को मिलना चाहिए। विधायक धनेश अदलखा ने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 तारीख तक पूरे विधानसभा में सीवरेज की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए।

पटवारी ने इंतकाल के 10 हजार लिए, ऐसे चला तो रेड करूंगा: सेतिया

वहीं सिरसा ने नवनिर्वाचित विधायक ने तहसीलदार को फोन कर कहा कि आपके पटवारी ने इंतकाल के नाम पर 10 हजार रुपए लिए। उनसे कह दो बंदे बन जाओ नहीं तो विधानसभा में जलूस निकाल दूंगा। सेतिया ने कहा कि अब सिरसा में सभी काम पारदर्शी तरीके से होंगे। भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सेतिया ने तहसीलदार को इशारों में कहा कि अगर ऐसे चलेगा तो वह एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ रेड करवाएंगे नहीं तो खुद भी आकर चेक करेंगे।

सेतिया ने कहा कि मैं आप सभी से यह अनुरोध करता हूं कि जहां पर पानी की सप्लाई नहीं है, जहां शहर में गंदे की सप्लाई हो रही है वो लोग अपना नाम, पता और नंबर के साथ 8295042301 नंबर पर फोन कर समस्या लिखवा सकते हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पानी की समस्या हल करवा सकूं।

यह भी पढ़ें : East-Asia Summit: दुनिया में शांति बहाली बेहद जरूरी, यह जंग का युग नहीं : मोदी