- उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में 11 अप्रैल तक बारिश व ओलावृष्टि
Skymet Monsoon Report, (आज समाज), नई दिल्ली देश में इस बार मानसून सामान्य अथवा इससे अधिक रहेगा। मौसम एजेंसी स्काईमेट का अनुमान है कि 80 फीसदी से ज्यादा अनुमान है कि मानसून इस वर्ष सामान्य या उससे ज्यादा रहेगा। देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही लू का असर दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है।
दिल्ली में 15 साल बाद अप्रैल में तापमान 40 डिग्री पार
हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हीटवेव (Heatwave) चल रही हैं। भारतीय मौसम ने मध्य प्रदेश के 30 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी दिल्ली में 15 साल बाद अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हीटवेव की स्थिति है। इससे पहले वर्ष 2011 में ऐसे हालात बने थे।
राजस्थान के कई जिलों में प्रचंड गर्मी
राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 10 साल बाद है जब अप्रैल महीने में बाड़मेर का तापमान 47 डिग्री हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा सहित कई जिलों में प्रचंड गर्मी रही। सात अप्रैल को बाड़मेर लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और फिर 46.4 डिग्री रहा।
मेघालय, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक देश के दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में कुछ जगह बारिश हुई और ओले गिरे जिससे गर्मी से राहत मिली है। आज बिहार में कुछ जगहों पर मौसम बिगड़ने की संभावना है। वहीं मेघालय, त्रिपुरा और असम में
भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में 11 अप्रैल तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं बंगाल की खाड़ी एक लो प्रेशर बनने के आसार हैं जिसके प्रभाव से 11 अप्रैल के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है। उधर तटीय तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात व मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तापमान 2-4 बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें : Weather: उत्तर-पश्चिम में भीषण गर्मी शुरू, बाड़मेर मेें तापमान 45.6 डिग्री, हीटवेव का रेड अलर्ट