Skoda Kylaq से पर्दा उठा : शानदार फीचर्स और माइलेज वाली नई एंट्री-लेवल SUV, जानें कीमत

0
275
skoda-unveils-kylaq-its-new-suv-with-sanskrit-rooted-name-set-to-launch-in-early-2025-1920x1281-67505b340bd0f

Skoda Kylaq Unveiled : भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल SUV की मांग को देखते हुए Skoda ने हाल ही में अपनी नई SUV Skoda Kylaq को पेश किया है। अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। Skoda Kylaq की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने Skoda Kylaq को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत Rs.7.89 लाख रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत Rs.13.35 लाख तक जाती है। यह Skoda का तीसरा मॉडल है जिसे भारत में स्थानीय स्तर पर विकसित किया गया है। इससे पहले कंपनी Skoda Kushaq और Skoda Slavia को स्थानीय स्तर पर तैयार कर चुकी है।

Skoda Kylaq के वेरिएंट और कीमतें

काइलैक क्लासिक: Rs.7.89 लाख

काइलैक सिग्नेचर: Rs.9.59 लाख

काइलैक सिग्नेचर+: Rs.11.40 लाख

काइलैक प्रेस्टीज: Rs.13.35 लाख

जनवरी में शुरू होगी डिलीवरी

स्कोडा काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी, 2024 से शुरू होने की संभावना है। कंपनी ने इस कार को सबसे पहले 6 नवंबर को पेश किया था, लेकिन उस समय इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया था। अब कंपनी ने कीमतों के साथ ही बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

माइलेज और परफॉर्मेंस में दमदार

स्कोडा का यह भी दावा है कि नई काइलैक 1-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ 20.32 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्कोडा काइलैक में 446 लीटर का बूट स्पेस है, जो इसे फैमिली कार के तौर पर काफी उपयोगी बनाता है। इसमें 8 इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इन कारों से है मुकाबला

स्कोडा काइलैक का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी पॉपुलर कारों से होगा। कंपनी को उम्मीद है कि काइलैक अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज की वजह से मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाएगी।

Audi Car : ऑडी इंडिया ने जनवरी 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की