Farmer Protest News : एसकेएम ने ठुकराया सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव

0
159
Farmer Protest News : एसकेएम ने ठुकराया सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव
Farmer Protest News : एसकेएम ने ठुकराया सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव

कहा, हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं

Farmer Protest News (आज समाज), चंडीगढ़ : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के चल रहे आमरण अनशन और किसानों की समस्याओं का हल करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी के सदस्यों ने किसानों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है। यह कमेटी तीन जनवरी को पंचकूला में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। बैठक में कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाएगी।

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इस बैठक से दूरी बना ली है। एसकेएम की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने एसकेएम को किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 3 जनवरी को निर्धारित अपनी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण इस कमेटी का गठन किया था, लेकिन एसकेएम उस आंदोलन का हिस्सा नहीं है।साथ ही एसकेएम सैद्धांतिक रूप से न्यायालय के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है, क्योंकि किसान केंद्र सरकार के साथ नीतिगत मुद्दों पर लड़ रहे हैं।

बिगड़ रही डल्लेवाल की हालत

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 37वें दिन में प्रवेश कर चुका है। अनशन पर इतने लंबे समय तक रहने से इस वृद्ध किसान नेता का स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां उनके शरीर का भार तेजी से कम हुआ है। वहीं उनके स्वास्थ्य की ताजा रिपोर्ट ने सभी किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल उनकी जांच कर रहे डॉ. स्वयंमान सिंह ने एक वीडियो जारी करते बताया कि डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। वह इस समय केवल अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर जी रहे हैं। डल्लेवाल शरीर में प्रोटीन कम हो गया है। गुर्दे की कार्यप्रणाली को मापने वाला जीएफआर टेस्ट के अलावा लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट भी खराब आए हैं।

4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत

गिरते स्वास्थ्य के चलते डल्लेवाल अब अपने सहयोगी किसान संगठनों को जरूरी दिशा-निर्देश व संदेश देना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाने को कहा है। जिसमें पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी किसानों के पहुंचने की बात ही जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार