Skin Tips :चेहरे के दाग धब्बों से हैं परेशान तो अपनाइएं ये घरेलू उपाय, निखर उठेगा चेहरा और त्वचा का निखार
आज समाज डिजिटल, अंबाला
हमारे चेहरे पर कई कारणों से काले धब्बे या डार्क स्पोट्स हो जाते हैं। आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर दाग धब्बों से छुटकारा पा सकते है और अपनी त्वचा को निखार सकते है।
मुंहासे, धूल, मिट्टी, प्रदूषण और स्किन से जुड़ी समस्याओं की वजह से हमारे चेहरे पर काले दाग-धब्बे हो जाते हैं। ये हमारे चेहरे की सुंदरता कोे खत्म ही कर देते हैं। आप इन्हें छुपाने के लिए रोजाना मेकअप भी नहीं लगा सकतीं। कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी लेते हैं। अगर आप सुरक्षित तरीके से इन काले धब्बों को अपने चेहरे से हटाना चाहते हैं।
तो हम यहां आपको इस खबर के माध्यम से कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा बेदाग और गलोंइग नजर आएगी।
काले दाग धब्बों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
How to remove dark spots naturally
Ginger and Honey : अदरक और शहद
अदरक पाउडर में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने फेस पर अच्छी तरह से लगा लें, जैसे फेस मास्क फेस पर लगाते हैं। अब लगभग 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से अपना फेस धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने से दाग धब्बे हल्के होने लगेंगे।
Aloe Vera Gel and Ginger : एलोवेरा जेल और अदरक
इसके लिए सबसे पहले आपको अदरक के टुकड़े का रस निकालना है। अब इसे फ्रेश एलोवेरा जेल में मिला लें। अब इसमें कुछ बूंदें शहद की मिलाएं और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं। करीब आधे घंटे लगा रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें दाग धब्बों से छुटकारा पाने का ये सबसे बहतरीन उपाय है।
Skin Tips
Papaya paste : पपीते का पेस्ट
पपीता हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है जो हमारी त्वचा पर होने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को खत्म करके चेहरे पर चमक लाता है। पपीते का इस्तेमाल करने से फेस पर जमा हुए डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाते हैं। पके हुए पपीते को मैश करके चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाएं, अब करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें फिर पानी से धो लें, चेहरे पर आये काले धब्बे धीरे-धीरे हटने लगेंगे।
Egg yolk : अंडे की जर्दी
डार्क स्पॉट्स को दूर करने में अंडे की सफेद जर्दी भी काफी फायदेमंद उपाय है। अंडे के सफेद हिस्से को चेहरे पर पैक की तरह लगाएं और ड्राई हो जाने के बाद इसे धो लें। चेहरे को साफ करते समय इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें। हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को करने से जल्द आपको असर दिखने लगेगा।
Tomato paste : टमाटर का पेस्ट
टमाटर में विटामिन सी के साथ साथ एंटीआक्सीडेंट्स भी होते हैं। चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने में मदद करते हैं। पहले टमाटर का पेस्ट बना लें अब इससे फेस पर मसाज करें। आप देखेगें कि फेस पर से डार्क स्पाट्स धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।
Skin Tips
Also Read: रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल
Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!
Connect With Us : Twitter Facebook