Skin Problems In Rainy Season : बारिश के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं का रखें ध्यान, डॉ. की सलाह कारगर : उपायुक्त

0
192
Skin Problems In Rainy Season
Skin Problems In Rainy Season
Aaj Samaj (आज समाज), Skin Problems In Rainy Season, पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं काफी तेजी से बढ़ती हैं। यह सब इंफेक्शन के कारण होता है। भले ही ये जानलेवा नहीं होते हैं मगर शरीर पर इनका काफी खतरनाक प्रभाव पड़ता समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये गंभीर हो सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेना व सावधानी बरतना जरूरी है। किसी भी संक्रमित के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • बारिश के मौसम में नाखूनों और नाखूनों के नीचे के हिस्से को अच्छी तरह रखें साफ
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने का करें प्रयास

फंगल इंफेक्शन का खतरा

उपायुक्त ने बताया कि इस मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस दौरान की गई छोटी सी लापरवाही काफी गंभीर साबित हो सकती है। शरीर के आंतरिक हिस्से से लेकर बाहरी त्वचा तक बीमारी और संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में अगर इसे गंभीरता से न लिया जाए, तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। इसलिए मानसून सीजन में अधिक साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। कंघी, तौलिये, टोपी या तकिए से लेकर कपड़ों और रोजमर्रा की इस्तेमाल की चीजों को भी साफ करते रहना चाहिए और किसी संक्रमित के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

तंग कपड़े न पहनें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा ने बताया कि बारिश के मौसम में पैरों में अक्सर खुजली और इंफेक्शन की शिकायत देखने को मिलती है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिये। उपायुक्त ने बताया कि फंगल इंफेक्शन से बचाव को लेकर कभी भी गीले जूते न पहनें, कभी भी हेयर ब्रश, मोजे, जूते या तौलिये शेयर न करें, सूती रेशों से बने मोजों को पहनें और हर रोज बदलें। तंग कपड़े न पहनें, नहाते समय अपने नाखूनों और नाखूनों के नीचे के हिस्से को अच्छी तरह साफ करना न भूलें।