आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Skin Problems : गर्मियों का मौसम शुरू होते ही तमाम स्किन प्रॉब्लम से शुरू हो जाती हैं जहां सर्दियों में त्वचा दमकती रहती है। गर्मियों में तेज़ धूप के कारण चेहरे की त्वचा काला और बेजान नज़र आता है। ऐसे में कई महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खों से स्किन को निखार सकती हैं।
Read Also : तेनाली रामा : कौवों की गिनती Count Of Crows
Skin Problems : स्किन की देखभाल के लिए एलोवेरा का के प्रयोग से त्वचा में सुधर ला सकते है।
Skin Problems : एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं इससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार बनेगी।
Read Also : हनुमान जयंती ऐसें करें पूजा Hanuman Jayanti
Read Also : अकबर-बीरबल : आधा इनाम Half Reward
Skin Problems : रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल की एक परत लगाएं और अगले दिन चेहरा साफ कर लें। नाइट मास्क लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है और त्वचा चमकदार बनती है।
नवरात्रि स्पेशल : माता की चौकी और मंदिर सजाने टिप्स Temple Decorating Tips
Read Also : वैशाखी पर्व 13 अप्रैल को Vaisakhi Festival On 13th April
सोने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं Skin Problems
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप नेचुरल मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। मेकअप लगाकर सोने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा खराब हो सकती है। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और बाद में अपना चेहरा धो लें।
Read Also : नवरात्रि स्पेशल : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak
Read Also : घर-घर हो रही है माँ की जय-जयकार Durga Maa Ki Jai-Jaikar
कॉटन बॉल पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं Skin Problems
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप नेचुरल मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। मेकअप लगाकर सोने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा खराब हो सकती है। मेकअप हटाने के लिए आप एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं और इससे अपना मेकअप साफ करें। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और बाद में अपना चेहरा धो लें।
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ
Connect With Us: Twitter Facebook