Skin care with Tulsi : तुलसी से कीजिए त्‍वचा की देखभाल

0
117
तुलसी और ओटमिल का फेस स्क्रब

Skin care with Tulsi : गर्मी और पसीने की वजह से लोगों के स्किन पोर्स अक्सर बंद हो जाते हैं या उनमें गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में स्किन को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है और स्किन में कई तरह समस्याएं जैसे कील-मुंहासे, दानें, झाइयां और पिग्मेंटेशन होने लगते हैं। कुछ मामलों में तो कील मुंहासोंं की वजह से लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे बन जाते हैं। जिनका साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। स्किन को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप घरेलु उपायों की मदद से त्वचा से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। त्वचा से जुड़ी समस्याओं में आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी में मौजूद बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स, त्वचा की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। साथ ही, यह स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए तुलसी का इस्तेमाल कैसे करें। साथ ही, तुलसी से त्वचा पर होने वाले फायदे भी आगे बताए गए हैं।

त्वचा पर तुलसी से होने वाले फायदे

तुलसी एंटीऑक्सीडेट्स से भरपूर होती है, जो डैमेज स्किन और झुर्रियों को दूर करने में मदद करती है।
तुलसी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा को बैक्टीरियल फ्री बनाते हैं और स्किन इंफेक्शन व मुंहासों से दूर करने में मदद करते हैं।
विटामिन सी स्किन की चमक को बरकरार रखने में सहायक होता है।
तुलसी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में सहायक होती है।

तुलसी और ओटमिल का फेस स्क्रब

तुलसी का फेस स्क्रब बनाने के लिए आप एक चम्मच तुलसी के पेस्ट को बाउल में लें।
इसके बाद इसमें एक चम्मच ओटमिल और पेस्ट बनाने के लिए दूध मिलाएं।
इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें।
इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
इसके बाद पेस्ट को साफ पानी से साफ करें।
इससे डेड स्किन साफ होती है और बंद पोर्स खुलते हैं।

तुलसी पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और नींबू का मास्क

इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच तुलसी पाउडर डालें।
इसके बाद इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक नींबू का रस मिलाएं।
अब पानी मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाएं।
जब यह सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
तुलसी पाउडल, नीम और गुलाब जल का फेस पैक
इसे पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच तुलसी पाउडर को बाउल में डालें।
ऊपर से इसमें एक चम्मच ताजे नीम की पत्तियों का पेस्ट और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं।
जब यह सूख जाए तो उसे पानी से धो लें।
इससे बैक्टीरिया साफ होते हैं और मुंहासे दूर होने लगते हैं।