Skin care with besan : त्वचा को निखारता है किचन में मौजूद ये चीजें

0
283
besan

Skin care with besan : बदलते मौसम का असर जहां स्वस्थ पर पड़ता है तो वहीं स्किन के स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती हैं। ये समस्या तब होती है जब आप स्किन की सही तरह से केयर नहीं करती हैं जिसकी वजह से पिंपल्स हो जाते है साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या भी शुरू हो जाती हैं। इन दाग-धब्बों की वजह से चेहरे की सुंदरता कम ही जाती हैं। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए घर के किचन में रखे हुए बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता हैं

त्वचा के लिए फायदेमंद है बेसन

बेसन में कई सारे गुण होते हैं साथ ही इसमें प्रोटीन होता है जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। वहीं बेसन की मदद से जहां त्वचा के कालेपन को दूर किया जा सकता हैं तो वहीं दाग-धब्बों की समस्या भी बेसन की मदद से कम हो सकती है।

बेसन, दही और नींबू के रस का बनाए फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच बेसन
1 चम्मच दही
1 छोटा चम्मच नींबू का रस

इस तरह करें इस्तेमाल

एक कटोरी में बेसन ले।
इसमें दही और नींबू का रस मिलाएं
इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
पेस्ट सूख जाने के बाद इसे धो ले।
चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें।
बेसन, रोज वाटर और सरसों का तेल

सामग्री

2 चम्मच बेसन
1 चम्मच रोज वाटर
1 चम्मच सरसों का तेल
इस तरह करें इस्तेमाल
एक कटोरी में बेसन ले।
इसमें रोज वाटर और सरसों का तेल मिलाएं
इन तीनो को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
पेस्ट सूख जाने के बाद इसे धो लें।
इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें।