Skin Care Tips In Summer : गर्मियों में मुलायम और निखरी त्वचा के लिए 5 स्किन केयर टिप्स

0
346
स्किन केयर टिप्स
स्किन केयर टिप्स

Aaj Samaj (आज समाज), Skin Care Tips In Summer , अंबाला :

गर्मियों के मौसम में त्वचा कई समस्याओं से घिर जाती है। ऐसे में स्किन की देखभाल बेहद ज़रूरी है। दिनों दिन बढ़ रही गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते बार बार पसीना आना, रैशेज और सनबर्न से होने वाली स्किन डैमेज की समस्या बढने लगती है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्टस को अप्लाई करने के साथ साथ घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल किया जाता है। फिर भी समस्याएं दूर नहीं हो पाती है। कारण कुछ बेसिक स्किन केयर मिस्टेक्स का बार बार दोहराना। ब्यूटी रूटीन को उचित प्रकार से फॉलो न करने के चलते स्किन संबधी परेशानियां उभरने लगती है। जानते हैं कि वो कौन सी स्किन केयर मिस्टेक्स हैं, जिन्हें ठीक करने से हमारी त्वचा मुलायम और निखरी बनी रहे

1. सनस्क्रीन अप्लाई न करना

गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करती है। सनस्क्रीन के नियमित प्रयोग से न केवल स्किन हेल्दी रहती है बल्कि यूवी किरणों के प्रभावों से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचा जा सकता है। बाहर निकलने से पहले इसे ज़रूर अप्लाई करें। इसके अलावा त्वचा की देखरेख के हिसाब से हर 3 से 4 घंटे में इसे लगाएं। इसे लगाने से एजिंग की परेशानी भी हल हो जाती है।

2. मॉइस्चराइज़र न लगाना

सनस्क्रीन के साथ साथ चेहरे को रूखेपन से बचाने के लिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल ज़रूरी है। आपकी त्वचा चाहे ऑयली है या नॉर्मल। हर स्किन टाइप के लिए मॉइस्चराइजि़ग ज़रूरी है। वे लोग जिन्हें मुंहासों की समस्या रहती है। उन्हें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। दरअसल, इसका प्रयोग न करने से चेहरे की नमी खोने लगती है, जो स्किन में सीबम के स्तर को बढ़ाती है। इससे एक्ने संबधी समस्याओं का खतरा बढ़ता है।

3. पानी न पीना

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटिड रखने के लिए वॉटर इनटेक ज़रूरी है। ऐसे में स्किनकेयर के लिए ब्यूटी प्रोडक्टस के अलावा मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन ज़रूरी है। इसके अलावा थोड़ी थोड़ी देर में पानी अवश्य पीएं। इससे आपका शरीर हीट स्ट्रोक के खतरे से भी बचा रहता है। गर्मियों में बार बार पसीना आने से शरीर में निर्जलीकरण का खतरा बना रहता है। ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय पदार्थों का सेवन आवश्यक है। ये स्किन की चमक भी बरकरार रखते हैं।

4. मेकअप रिमूवकरना न भूलें

सोने से पहले अगर आप मेकअप को उचित ढ़ग से रिमूव नहीं करती हैं, तो इससे स्किन डैमेज की संभावना बनी रहती है। पोर्स का साइज़ बढ़ने लगता है और एक्ने की समस्या आंरभ हो जाती है। रात को सोने से पहले चेहरे की क्लींनिंग और टोनिंग बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा चेहरे पर हैवी मेकअप अप्लाई करने से भी बचे। मेकअप अप्लाई करने से पहले स्किन टाइप को जांचना भी आवश्यक है।

5 . स्किन को एक्सफोलिएट करें

एक्सफोलिएशन के ज़रिए हमारी स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स बाहर निकलने लगते हैं। त्वचा में मौजूद गंदगी के बाहर आने से चेहरे पर एक्ने और डार्क स्पॉटस की समस्या हल हो जाती है। रात में सोने से पहले सप्ताह में एक बार एक्सफोलिएशन ज़रूर करें। अपने स्किन टाइप और ब्यूटी एक्सपर्ट के सुझाए प्रोडक्ट के हिसाब से ही स्किन को एक्सफोलिएट करें।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं

यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों

Connect With Us: Twitter Facebook