Skin Care: चावल का आटा या बेसन क्या है गर्मियों में चेहरे के लिए हेल्दी

0
129
चावल का आटा व बेसन स्क्रब से स्किन को मिलते है फायदे

Skin Care: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई प्रकार के घरेलू नुस्खों की मदद लेते हैं। सदियों से लोग चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए बेसन का उबटन प्रयोग करते आए है। मगर इन दिनों कोरियन ब्यूटी के बढ़ते चलन से चावल के आटे का फेस पैक लोगों की पहली पंसद बन चुका है। अगर आप भी बेसन और चावल के आटे के बीच हो रही हैं कंफ्यूज, तो अब न हों परेशान।

स्किन के लिए महिलाएं बरसों से इस्तेमाल कर रही हैं बेसन

बेसन में प्रोटीन, विटामिन और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन सेल्स को बूस्ट किया जाता है। इसके अलावा स्किन पर जमा गंदगी और पॉल्यूटेंटस को रिमूव करने में मदद मिलती है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल की समस्या को दूर किया जा सकता है।

चावल का आटा है नया स्किन केयर ट्रेंड

कोरियन ब्यूटी फेस पैक  के चलते चावल के आटे की डिमांड दिनों बढ़ रही है। सभी प्रकार की स्किन को फायदा पहुंचावे वाले चावल के आटे  में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा पर बढ़ने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हैं। इससे स्किन ग्लोई बनती है और प्रीमेच्योर एजिंग  से भी राहत मिलती है। इससे स्किन दाग धब्बों से भी दूर रहती है।

चावल का आटा या बेसन क्या है आपके चेहरे के लिए फायदेमंद

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि गर्मी के मौसम में चेहरे पर चिपचिपापन बना रहता है। सीबम सिक्रशन के बढ़ने से बार बार पसीना, अतिरिक्त ऑयल और मुहांसों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए बेसन और चावल का आटा दोनों ही फायदेमंद है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो बेसन का इस्तेमाल ज्यादा फायदा पहुंचाता है।

इसे चेहरे पर लगाने से अतिरिक्त ऑयली की समस्या हल हो जाती है। वे लोग जिनकी त्वचा रूखी है, उन्हें बेसन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दूसरी ओर चावल का आटा रूखी और ऑयली दोनों प्रकार की स्किन को फायदा पहुंचाता है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है। दोनों चीजों के इस्तेमाल से स्किन ब्राइटनिंग में मदद मिलती है और दोनों ही चीजों को रोज़ाना चेहरे पर प्रयोग किया जा सकता है।

चावल का आटा व बेसन स्क्रब से स्किन को मिलते है फायदे

चावल का आटा और बेसन दोनों का ही स्क्रब रोज़ाना किया जा सकता है। इसके लिए चावल के आटे या बेसन में दूध, मलाई, दही, शहद या चिया सीड्स को मिलाकर चेहरे पर कुछ सेकण्ड के लिए स्क्रब करें और फिर चेहरे को धो लें। इससे स्किन की ताज़गी बरकरार रहती है और त्वचा पर बढ़ने वाली झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है।