Skin care: आलू की मदद से पाएं स्किन की समस्याओं से छुटकारा

0
216
Skin care

Skin care: चेहरे पर दाग-धब्बे होने के कई सारे कारण हैं और इस समस्या की वजह से चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और इस तरह से इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों की समस्या कम हो जाती हैं लेकिन ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और इनकी वजह से आपका खर्चा बढ़ सकता हैं। वहीं अब आप सस्ते में इस समस्या से निजात पा सकते हैं और इस बात की जानकारी एक्सपर्ट ने दी है।

त्वचा के लिए फायदेमंद है आलू

आलू में कई सारे गुण होते हैं जो चेहरे से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। आलू में काफी अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं साथ ही इसमें विटामिन-ए, बी और सी भी होता है जो चेहरे के लिए फायदेमंद है। वहीं आलू का इस्तेमाल करने से जहां दाग-धब्बों की समस्या कम होगी तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आता है।

एक्सपर्ट के अनुसार, चेहरे पर आलू का इस्तेमाल चावल के आटे और शहद के साथ किया जा सकता है। वहीं इन तीनों चीजों की मदद से जहां दाग-धब्बों की समस्या से राहत मिलेगी तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

सामग्री

2 आलू
4 बड़े चम्मच चावल का आटा
4 बड़े चम्मच शहद
इस तरह करें इस्तेमाल

आलू को कद्दूकस कर लें

छलनी की मदद से पानी और कद्दूकस किया हुआ आलू अलग कर लें।
आलू के पानी में चावल का आटा और शहद मिलाएं।
इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
इस पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।
इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।
इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।