Skin Care: धूप की किरणें त्वचा पर टैनिंग की समस्या को बढ़ाने लगती है। इससे स्किन टोन में बदलाव के अलावा सनर्बन समेत कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। चेहरे के अलावा हाथों, पैरों और गर्दन पर नज़र आने वाला टैनिंग  का प्रभाव दूर करने के लिए केमिकल युक्त डीटैन फेस मास्क का उपयोग करने लगते है। बार बार केमिकल के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है। इससे स्किन टैक्सचर को नुकसान झेलना पड़ता है। जानते हैं ऐसा होममेड डीटैन फेस मास्क बनाने का तरीका, जो त्वचा को ज़िद्दी टैनिंग से बचाने में मदद करती है।

वहीं चंदन पाउडर से स्किन को सूदिंग इफेक्ट की प्राप्ति होती है और स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है। इस फेस मास्क को प्रयोग किया जाने वाला दही स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। इसके अलावा टैनिंग और सनबर्न से होने वाली जलन व इचिंग से भी राहत मिल जाती है।

1. बेसन है स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ से

नेचुरल क्लींजर के रूप में बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन का रूखापन कम होने लगता है और त्वचा को डीप क्लीनिंग में मदद मिल जाती है। इसके अलावा स्किन व्लाटनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर बेसन स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल की समस्या को दूर कर स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है।

2. दही है नेचुरल मॉइश्चराइज़र

हेल्दी बैक्टीरिया से भरपूर दही को चेहरे पर अप्लाई करने से डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और त्वचा को सन बर्न से भी राहत मिलती है। इसमें मौजूद हाईड्रेटिंग गुण त्वचा की स्मूदनेस और स्किनटोन को बनाए रखते हैं। दही में पाया जाने वाला अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।

3. चंदन पाउडर से स्किनटोन को करें इंप्रूव

बरसों से त्वचा की खूबूसूरती को निखारने वाला चंदन पाउडर त्वचा को सनटैन से बचाता है। इसमें मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टीज़ त्वचा पर बढ़ने वाली इचिंग और बर्निंग सेंसेशन को दूर करता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन टोन में निखार आता है और पिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है।

4. हल्दी से करें दाग-धब्बों को दूर

हल्दी में पाई जाने वाली करक्यूमिन की मात्रा त्वचा पर ग्लो को बनाए रखती है। इससे त्वचा का निखार बना रहता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर बनने वाले एक्ने और दाग धब्बों को कम किया जा सकता है। साथ ही त्वचा की असमान रंगत को भी निखारने में मदद मिलती है।

कैसे करें तैयार और अप्लाई

स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए डीटैन मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेसन में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिलाएं और पाउडर को तैयार कर लें।
अब पाउडर में आधा चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दही डालकर एक थिक पेस्ट तैयार कर ले। दही एड करने के पहले उसे अच्छी तरह से ब्लैंड कर ले।
चंदन पाउडर और दही से तैयार पेस्ट को कटोरी में निकाल लें। अब नहाने से पहले इस मास्क को चेहरे, गर्दन, हाथों और टांगों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लें और कुछ देर लगा रहने दें।
10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद हाथों से मसाज करें और फिर शॉवर लें। इससे त्वचा की टैनिंग रिमूव होने के साथ त्वचा मुलायम और हेल्दी बनी रहती है।