Skin Care: त्वचा को ग्लोई और मुलायम बनाए रखने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खों का प्रयोग किया जाता है। मगर त्वचा पर मौजूद दाग धब्बे त्वचा की खूबसूरती को कम कर देते हैं। त्वचा के निखार को मेंटेन रखने के लिए चुकंदर एक बेहतरीन विकल्प है। अक्सर सलाद और जूस के लिए प्रयोग किया जाने वाला चुकंदर का पाउडर त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। इससे स्किन को पोषण और स्किन ब्राइटनिंग में भी मदद मिलती है। जानते हैं चुकंदर का पाउडर कैसे दाग धब्बों की समस्या को करता है दूर।

कैसे करें बीटरूट पाउडर तैयार

2 से 3 चुकंदर को छीलकर ग्रेट कर लें। अब उसे बटर पेपर पर फैलाकर रख दें। उसके बाद 2 से 3 दिन तक धूप में सुखाएं। जब वो पूरी तरह से ड्राई हो जाए, तो उसे ग्राइंड करके बारीक पाउडर तैयार कर लें। अब फेसपैक में बीटरूट पाउडर  को सीमित मात्रा में एड करके चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की क्लीनिंग से लेकर दाग धब्बों तक दूर करने में मदद मिलती है।

जानें कैसे करें बीटरूट पाउडर को अप्लाई

1. दाग-धब्बे दूर करने के लिए बीटरूट पाउडर और दूध

1 चम्मच बीटरूट पाउडर में आवश्यकतानुसार दूध डालकर कुछ बूंद बादाम के तेल की मिलाएं और उसे मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरे को धो दें। इससे डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद मिलती है।

2. स्किन ब्राइटनिंग के लिए बीटरूट और ऑरेंज पील पाउडर

त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर ऑरेंज पील पाउडर को बीटरूट पाउडर में बराबर मात्रा में मिलाएं। अब उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। 2 से 3 मिनट मसाज करने के बाद स्किन को क्लीन कर ले। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का निखार बना रहता है।

3. स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए बीटरूट पाउडर और दही

दही में बीटरूट पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। इससे स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं और कोलेजन की मात्रा बढ़ जाती है। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें। उसके बाद चेहरे को सामान्य पानी से धोएं। इसे नियमित तौर पर चेहरे पर लगाने से स्किन की नमी बरकरार रहती है और स्किन सॉफ्ट रहती है।

4. झुर्रियों से राहत पाने के लिए बीटरूट और चंदन पाउडर

चंदन के पाउडर में बीटरूट पाउडर को समान मात्रा में मिलाकर उसमें गुलाब जल एड कर दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे। चेहरा ड्राई होने के बाद हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे पर दिखने वाली महीन रेखाएं कम होने लगती है और त्वचा का निखार बढ़ जाता है। इससे त्वचा में लचीलापन बढ़ने लगता है।