Aaj Samaj (आज समाज), Skill Development Scam, हैदराबाद: सीआईडी ने कौशल विकास घोटाले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आज सुबह नंद्याल से गिरफ्तार कर लिया। कौशल विकास घोटाला 350 करोड़ रुपए का है और इस मामले में चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीआरपीसी की धारा 50(1)(2) के तहत चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की गई है।

छह क्लस्टर्स बनाए थे, खर्च होने थे 3300 करोड़

बता दें आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तत्कालीन सरकार ने युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत हैदराबाद व आसपास के इलाकों में स्थित भारी उद्योगों में काम करने के लिए युवाओं को जरूरी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना था। तत्कालीन सरकार ने कौशल विकास योजना के तहत इसकी जिम्मेदारी सीमेंस कंपनी को दी थी। स्कीम के अंतर्गत छह क्लस्टर्स बनाए गए और इन पर कुल 3300 करोड़ रुपए खर्च होने थे। हर क्लस्टर पर 560 करोड़ रुपए खर्च होने थे।

सरकार ने किया था 10 प्रतिशत खर्च करने का वादा

तत्कालीन चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने कैबिनेट में बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार कुल खर्च का 10 प्रतिशत यानी कि 370 करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं बाकी का 90 प्रतिशत खर्च कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाली कंपनी सीमेन्स द्वारा दिया जाएगा। आरोप है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने योजना के तहत खर्च किए जाने वाले 371 करोड़ रुपये शैल कंपनियों को ट्रांसफर कर दिए। पूर्व सीएम पर ये भी आरोप है कि शैल कंपनियां बनाकर उन्हें पैसे ट्रांसफर करने से संबंधित दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए।

ईडी ने की थी 31 करोड़ की संपत्ति अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आंध्र प्रदेश के कौशल विकास घोटाले की जांच कर रहा है। कुछ महीने पहले इस घोटाले की आरोपी कंपनी डिजाइनटेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की 31 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति ईडी ने अटैच की थी। आरोप है कि इसी कंपनी के जरिए सरकारी योजना का पैसा शैल कंपनियों को ट्रांसफर किया गया। इसके साथ ही फर्जी इनवॉइस बनाने का आरोप है।

मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रहा ईडी

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने इस मामले में सीमेन्स कंपनी के पूर्व एमडी सोम्याद्री शेखर बोस, डिजाइनटेक कंपनी के एमडी विकास विनायक खानवेलकर, पीवीएसपी आईटी स्किल्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और स्किलर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मुकुल चंद्र अग्रवाल, सीए सुरेश गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook