स्किल चेम्पियनशिप में हकेवि छात्र गौतम गिरि ने किया उल्लेखनीय प्रदर्शन: Skill Championship

0
331
Skill Championship
Skill Championship

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Skill Championship: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अध्ययनरत विद्यार्थी गौतम गिरि ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहयोग से आयोजित स्किल चेम्पियनशिप ‘जूनियर स्किल्स‘ में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

Read Also : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आज विश्वविद्यालय की 59वीं वार्षिक वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया University’s 59th Annual Finance Committee Meeting

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी गौतम गिरि (Skill Championship)

लगभग दो लाख प्रतिभागियों में 64 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी गौतम गिरि का नाम भी शामिल रहा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने गौतम को इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि अवश्य ही उनकी इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थी भी प्रोत्साहित होंगे। कुलपति ने गौतम गिरि को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

इस सफलता के लिए गौतम गिरि को दी शुभकामनाएं (Skill Championship)

इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने के बाद गौतम ने एन्टरप्रेन्योर एवं इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेल के प्रयासों से मिली इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय कुलपति व शिक्षकों सहित अपने परिवारजनों को दिया। इस अवसर पर एन्टरप्रेन्योर सेल की संयेाजक डॉ. सुनीता तंवर ने कहा कि सेल के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर नए-नए आइडिया के विकास की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न कार्यशालाओं, वेबिनार व प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गौतम गिरि की इस सफलता के लिए उसे शुभकामनाएं दी और कहा कि सेल के माध्यम के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

इस अवसर पर गौतम को कांस्य पदक से किया सम्मानित (Skill Championship)

डॉ. तंवर ने बताया कि जूनियर स्किल्स 2021 का आयोजन का उद्देश्य पहले से मौजूद इंडिया स्किल्स और वर्ल्ड स्किल्स चौंपियनशिप को विस्तार देना था। विश्वविद्यालय के छात्र गौतम गिरि ने ‘आईटी सॉफ्टवेयर सोलूशन्स फॉर बिजनेस‘ पर एक एंड्रॉइड ऐप विकसित किया, जिसके लिए गौतम को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेल के सदस्य श्री निशान सिंह भी उपस्थित रहे।

Read Also : पंजाब के राज्यपाल से पंजाब के मुद्दों को लेकर नवजोत सिद्धू मिले Navjot Singh Sidhu, Former President Of Congress Committee

Read Also : सड़कों पर उतरे किसान, भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन: Strong Demonstration Aagainst BJP Government

Connect With Us : Twitter Facebook