स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द

0
347
स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द
स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द

इशिका ठाकुर, करनाल:
स्केटिंग में रुचि रखने वाले बच्चों को अब मायूस होने की जरूरत नहीं। सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र में स्केटिंग रिंग का निर्माण होगा, जो एक महीने में पूरा हो जाएगा। इससे खिलाडिय़ों को रिंग में प्रैक्टिस करने की सुविधा मिलेगी और उन्हें इसके लिए सड़क पर नहीं जाना पड़ेगा, वे रिंग में आकर अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।

डीसी ने किया साइट का दौरा

स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द
स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द

डीसी और केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने सेक्टर-6 में साइट का दौरा किया। उनके साथ केएससीएल की टीम और वार्ड-8 की पार्षद मेघा भंडारी और समाजसेवी संकल्प भंडारी भी थे। उन्होंने इसे खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर उपायुक्त का धन्यवाद किया और कहा कि स्केटिंग की प्रैक्टिस के लिए एक कोच का इंतजाम भी करेंगे।

इसके बाद डीसी ने सेक्टर-6 मार्किट में जाकर रिडव्ल्पमेंट प्रोजेक्ट की प्रगति देखी। इसमें बैठने की व्यवस्था, पौधारोपण, वाहनो और पैदल के लिए अलग-अलग व्यवस्था और मार्किट से उनकी कनेक्टिविटी जैसे कार्यों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें : धमकी: शिमला भी बन सकता है निशाना, मोहाली हमले से लें सबक

अब तक लग चुकीं 700 से अधिक लाइटें

स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द
स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रिंग की सुविधा जल्द

उन्होंने इस प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि लगाए पौधों का पशुओं से बचाव किया जा सके, इसके लिए ग्रीन जाली लगाई जाए। विजिट के दौरान उपायुक्त ने सेक्टर-6 की रोड पर एच.पी.एल. से खंभों पर लगाई जा रही एल.ई.डी. लाईट के कार्य का भी निरीक्षण किया। कम्पनी के प्रतिनिधि ने डीसी को बताया कि अब तक 700 से अधिक लाइटें लगाई जा चुकी हैं, 4 हजार लाईटें जल्द आएंगी।

इस तरह से अगले कुछ महीनो में करनाल अर्बन में 25 हजार लाईटों से शहर जगमग होगा। लाईटों की अच्छी क्वालिटी को लेकर वार्ड-8 की पार्षद ने पुष्टि भी की। उपायुक्त ने कम्पनी के प्रतिनिधि से कहा कि सर्वे का काम पूरा हो गया है, लाइटें लगाने के काम में डबल मैनपावर लगाएं, ताकि यह जल्दी निपट जाए।

ये भी पढ़ें : कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

ये भी पढ़ें : खुफिया विभाग पर हमले में पहली कामयाबी, निशान फरीदकोट से गिरफ्तार