Sixth student, Partisar became a ‘small’ police officer’: छठवीं की छात्रा अंशिका बनी ‘छोटी’ थानेदार, पुलिसकर्मियों को दिए आदेश

0
367

हमीरपुर। यूपी में लगातार क्राइम बढ़ रहा है और महिलाओं के प्रति क्राइम बढ़ा है। महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें मजबूत बनाने के लिए यूपी पुलिस ने अनूठी पहल की। यूपी के हमीरपुर के जरिया के आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा अंशिका को एक दिन का थानेदान बनाया गया। कोतवाल बनकर अंशिका ने आम लोगों की समस्याएं सुनी और पुलिसकर्मियों को आदेश भी दिए। महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत सीओ सरीला और जरिया के कोतवाल ने इस विशेष पहल को अंजाम दिया। अंशिका के साथ आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने जाना वह अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं, कैसे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं, पुलिस कैसे काम करती है और थाने कैसे चलते हैं। शनिवार सुबह वार्डेन गायत्री विद्यालय की छात्राओं को लेकर जरिया थाने पहुंचीं, यहां कोतवाल ने छात्राओं को थाने के बाहर खड़े पहरे से मिलवाया, बताया कि इनकी इजाजत के बगैर कोई थाने में नहीं घुस सकती। कोई रोकने के बावजूद थाने में घुसता है तो इनको गोली चलाने का अधिकार है। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को पूरा थाना घुमया, दंगे के समय प्रयोग होने वाले हथियार आंसू गैस के गोले, प्रोटेक्शन किट दिखाईं। पुलिस के आवास दिखाए और बताया पुलिस कैसे 24 घंटे काम करती है। थाना घुमाने के बाद कक्षा 6 की छात्रा अंशिका को कोतवाल ने अपनी कुर्सी सौंप उसे एक दिन का कोतवाल बना दिया। कुर्सी में बिठा कर प्रभारी निरीक्षक के कार्यों व कर्तव्यों के बारे में बताया। महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस व अन्य जानकारियां दीं।