संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की बीए/बीकाम/बीएससी-पास, वोकेशनल तथा आनर्स पाठ्यक्रमों की छठे समेस्टर, बी.वोक सभी पाठ्यक्रमों की छठे सेमेस्टर तथा बीएसडब्लू छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एलएलएम चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट, एम.लिब चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर तथा इंप्रूवमेंट, बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट, नौंवे सेमेस्टर की केवल रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय के दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट तथा पांचवे सेमेस्टर की केवल रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीबीए एलएलबी की दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की रेगुलर, रि-अपीयर तथा इंपू्रवमेंट, तथा नौंवे सेमेस्टर की केवल रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 24 जुलाई से प्रारंभ होंगी।
डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीबीए छठे सेमेस्टर, बीबीए-सीएएम टू बीई छठे सेमेस्टर तथा बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जुलाई से प्रारंभ होंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.