एजेंसी, जयपुर। देश में बलात्कार के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं और बच्चों के प्रति, छोटी लड़कियों के प्रति इस तरह के मामले दिल दहला देने वाले हैं। अभी हैदराबाद गैंग रेप का मामला सामने आया जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले पर अभी पूरी तरह से प्रतिक्रियां भी नहीं आ पाई थी कि एक और छह साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला राजस्थान के टोंक का है। टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर उसकी ही बेल्ट से उसकी हत्या का मामला सामने आया है। टोंक में 6 वर्ष की मासूम छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद स्कूल बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा का शव आज क्षेत्र में बबूल की झाड़ियों में मिलने के बाद इसका पता चला। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मासूम छात्रा खड़ली गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और शनिवार को स्कूल में कार्यक्रम होने के कारण ग्रामीण भी आये हुए थे। कार्यक्रम के बाद मासूम घर नहीं पहुंची। इस पर उसके परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। रविवार सुबह ग्रामीणों को गांव के मंदिर के पीछे झाड़ियों में मासूम का शव पड़ा मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।