छः साल की बेटी करेगी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह

0
298
Six-year-old daughter will conquer the highest peak of the continent of Africa
Six-year-old daughter will conquer the highest peak of the continent of Africa

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के इंद्री मे स्थित गांव गोरगढ़ की रहने वाली छः साल की बेटी सिएना चोपड़ा अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर पर्वतारोहण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान को स्थापित करने जा रही। सिएना चोपड़ा का लक्ष्य 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी जिसकी ऊंचाई 19,341 फिट है को फतह कर उस पर भारत का गौरवशाली तिरंगा फहराने का है।।

मिशन किलिमंजारो के लिए हरियाणा की महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायाब सैनी ने सिएना चोपड़ा को भारत का गौरवशाली ध्वज “तिरंगा” प्रदान किया व शुभकामनाएं दी। उक्त सन्दर्भ में मंत्री कमलेश ने कहा कि सिएना चोपड़ा मिशन किलिमंजारो में महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण पेश करेंगी। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। माउंट किलिमंजारो को फतह कर बेटी सिएना प्रदेश को गौरवान्वित करेगी।

सिएना के पिता प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि‌ इससे पूर्व सिएना टैनिस रैली स्ट्रोक में चार बार इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड एवं तीन बार एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सिएना इस समय‌ के पंजाब के लुधियाना जिले में एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है।

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook