Six university lecturers and stupendants cannot have sex in Britain: ब्रिटेन में छह यूनिवर्सिटी के लेक्चरर और स्टूटेंड नहीं कर सकते सेक्स

0
547

ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में एक अलग तरह की रोक लगाई गई है। ब्रिटेन के छह विश्वविद्यायलयों में लेक्चर्स और विद्यार्थियों को संबंध बनाने पर रोक लगाई है। दोनों के बीच सेक्स पर रोक लगाई जा चुकी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही यह आदेश यूनिवर्सिटी जारी करेगी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब एक सर्वे में सामने आया है कि इंग्लैंड और वेल्स में केवल 20 संस्थानों में इसको लेकर स्पष्ट रूप से मनाही है। 51 यूनिवर्सिटीज ने कहा है कि वे इस तरह के संबंध को हतोत्साहित करते हैं जबकि 45 ने कहा कि वे इसको लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं देते। डेलीमेल की एक खबर के मुताबिक, लेंकास्टर, लीड्स, नॉटिंघम ट्रेंट, यूनिवर्सिटी आॅफ ग्रीनविच, यूनिवर्सिटी आॅफ रोहेम्पटन और यूसीएल यूनिवर्सिटीज में लेक्टरर और स्टूडेंट्स केबीच संबंध बनाने पर रोक लगाई गई है। एंडिंग सेक्सुअल एब्यूज इन यूनिवर्सिटीज के लेखकर इवा टटशेल और जॉन एडमन्ड्स कहते हैं कि यह सभी यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि वे अपने स्टूडेंट्स की रक्षा करें क्योंकि, एक लेक्चरर और स्टूटेंट के बीच लगभग हर रिश्ता स्टूडेंट्स को दुख पहुंचाने के साथ खत्म होता है।