Six people died after drinking poisonous liquor in Dehradun, four people are serious: देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत, चार लोग गंभीर

0
210

देहरादून। जहरीली शराब का कहर शुक्रवार को देहरादून में देखने को मिली। यहां जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। इस शराब को पीने वालों में सूचना के अुसार चार लोगों की हालत खराब है। सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मृतकों के नाम आकाश (22 साल) पुत्र किशन, सुरेंद्र (38 साल) पुत्र अशोक चौहान, इंदर, गुड्डु (35 साल) पुत्र नत्थू, राजेंद्र (45 साल) पुत्र प्यारे लाल और शरन पुत्र सुखलाल सभी निवासी पथरिया पीर देहरादून हैं। इस घटना से आम जन में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि गुस्साए परिजनों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास घेराव किया। उन के आवास के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय निवासियों का आरोप रहा कि इस इलाके में बाहरी लोग आकर अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे। लोगों का कहना था कि सुबह तीन बजे कुछ लोग इलाके में आकर शराब की सप्लाई करते हैं। मामले में आबकारी विभाग की शुरूआती जांच में निकल कर आया है कि शराब देसी शराब ठेके से बेची गई है। आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि शराब से हुई मौतों पर जिला आबकारी अधिकारी से प्रारंभिक रिपोर्ट ली गई है। ऐसी जानकारी मिली है कि देसी शराब ठेके से शराब बेची गई थी, जिसे पीने से मौतें हुई हैं। जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल संबंधित बैच नंबर के शराब की बिक्री बंद रखने के आदेश दिए हैं। राजधानी के कई देसी शराब के ठेकों पर बिक्री रोक दी गई है। मामले में व्यापक जांच के आदेश भी कर दिए हैं।