गुरदासपुर : पैसे के लेन-देन में छह लोगों ने दुकानदार को हमलाकर किया गंभीर जख्मी

0
513
marpit
marpit

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंडोरी रोड पर पैसे के लेन-देन में छह लोगों ने दुकानदार को हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाना सिटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छन्नी राम पुत्र रामपाल निवासी हनुमान चौक ने बताया कि वह पंडोरी रोड पर दुकान करता है। वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था, इसबीच हरसिमरन सिंह पुत्र सलविंदर सिंह निवासी रणिया थाना धारीवाल पांच अज्ञात लोगों के साथ आया और हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। हमले की वजह पैसे का लेन-देन बताई जाती है।
विवाहिता के साथ मारपीट :
थाना दोरांगला पुलिस ने विवाहिता के साथ मारपीट के आरोप में सास, ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमनदीप कौर पुत्री लखबीर सिंह निवासी वाहला ने बताया कि उसकी शादी 20 दिसंबर 2015 को रणजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी घुमान के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति रणजीत सिंह, ससुर संतोख सिंह और सास जसबीर कौर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते थे। आरोपियों ने परिजनों की ओर से दिया गया स्त्री धन भी खुर्द-बुर्द कर डाला। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।