नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक इरादों के साथ एलओसी पर गोले दागे। भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले बारामुला के उड़ी सेक्टर में अपने साथी की शहादत का बदला लिया और जवाबी कार्रवाई में छह पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। गुरुवार रात को भारतीय सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब दिया और पाक के चार सैनिकों को मार गिराया। जबकि दो पाक सैनिकों को गुरुवार दोपहर उड़ी सेक्टर में मार गिराया था। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी कर भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था साथ ही रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी की थी। जिसमें भारत के एक जेसीओ शहीद हो गए थे और चुरंडा गांव में एक महिला की भी मौत हुई थी। पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी एलओसी पर उड़ी सेक्टर और पुंछ-राजौरी में गोलाबारी की गई। सुबह साढ़े नौ बजे सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही सिलिकूट, चुरंडा और आस-पास के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे गए। भारतीय सेना ने जमकर पाकिस्तानी सेना के हमलों का जवाब दिया और उनके छह सैनिकों को मार गिराया।