अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने खुफिया ऑपरेशन के तहत पाई सफलता, पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंध जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस हर रोज कामयाबी हासिल कर रही है। पुलिस टीमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आॅपरेशन चलाकर अपराध से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही हैं। ताजा मामले में अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सफलता हासिल करते हुए हथियारों सहित बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने खुफिया आॅपरेशन के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश से आए थे हथियार

पुलिस ने उसके पास से छह .32 बोर की पिस्तौल और दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि ये हथियार आपराधिक गतिविधियों के लिए मध्य प्रदेश से पंजाब में तस्करी करके लाए गए थे। आशंका है कि इन हथियारों का इस्तेमाल गैंगवार, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग और अन्य अवैध गतिविधियों में किया जाना था।

दो दिन पहले बटाला पुलिस ने किया था एनकाउंटर

दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने जैंतीपुर और बटाला के रायमल में हुए बम धमाकों के मामले में शामिल मुख्य आरोपी मोहित को बटाला में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी गोलीबारी में मार गिराया था। यह कार्रवाई पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका-आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया द्वारा संचालित पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सामने आई थी। इन आतंकियों की पहचान बटाला के बुड्ढे की खुई के मोहित और बटाला के बसरपुरा के विशाल के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही इस मॉड्यूल का पदार्फाश हुआ और जैंतीपुर व रायमल धमाकों के मामलों को सुलझा लिया गया था।

पुलिस कांस्टेबल के घर के बाहर किया था विस्फोट

जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को रायमल में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल के घर पर विस्फोट हुआ था, जबकि 15 जनवरी को अमृतसर के पप्पू जैंतीपुरिया के घर एक और धमाका हुआ था। गौरतलब है कि अमेरिका-आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन दोनों धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। डीआईजी (बार्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी मोहित ने एक सुनसान स्थान पर छिपाए गए हथियारों और गोला-बारूद के बारे में खुलासा किया था।

ये भी पढ़ें  : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

ये भी पढ़ें  : Punjab News Update : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की निर्णायक जंग