चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग-अलग जिलों में मंडियों का दौरा करके खरीद कार्यों का जायजा लेने के लिए छह आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है, जो कि 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यह अधिकारी रबी के मंडीकरण सीजन 2020-21 दौरान चल रहे खरीद कार्यों का जमीनी स्तर पर जाकर पता लगाने के लिए 28 व 29 अप्रैल तक अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे।
इन अधिकारियों को प्राथमिक तौर पर कफ्र्यु के पास जारी करने की प्रणाली के लागूकरण, संबंधित मंडियों में गांव वार पहुंच रहे गेहूं ८और इसकी गुणवत्ता तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन की जांच का कार्य सौंपा गया है। इस कार्य के लिए तैनात किए गए अधिकारियों में पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी नीलकंठ एस अवहाद को रोपड़ और नवांशहर जिलों में गेहूँ के खरीद कार्यों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह मार्कफेड के एमडी वरुण रूजम (अमृतसर और तरनतारन), खाद्य, सिविल सप्लाईज तथा उपभोक्ता मामलों की डायरेक्टर अनिंदिता मित्रा (मोहाली), सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत (नवांशहर, होशियारपुर और जालंधर), एमडी पनसप रामबीर (जालंधर और कपूरथला) तथा एमडी पंजाब एग्रो फूड कार्पोरेशन मंजीत बराड़ (गुरदासपुर और पठानकोट) को भी कार्य सौंपा गया है।
इन अधिकारियों को गेहूं की खरीद और ढुलाई को निर्धारित समय में पूरा करने संबंधी डिप्टी कमीश्नरों को पहले ही जारी किए गए दिशा-निर्देशों के पालन को यकीनी बनाने का जिम्मा भी सौंपा गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.