5 फ्लैट जलकर हुए खाक
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: शहर स्थित ओमेक्स सिटी में शुक्रवार शाम को अचानक से 3 सिलेंडर फट गए। जिस कारण 6 फ्लैट में आग लग गई। आग आगे और पीछे के घरों में भी फैल गई। इस हादसे में लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर बाहर निकल पाए। किसी तरह बच्चों को उनके घरों से बाहर निकाला गया। इस हादसे में 5 फ्लैट जलकर खाक हो गए। आग इतनी भंयकर थी कि रोहतक, महम, सांपला और बहादुरगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों के अनुसार 12 से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एक फ्लैट में रहने वाली महिला राज हुड्डा ने बताया कि मैं अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने गई थी। उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि मेरे घर में आग लग गई है। जब तक मैं पहुंची, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, या फिर कोई शॉट सर्किट हुआ है। 5 से 6 मिनट में घटना स्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई थी। प्रशासन लगभग 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गया था। इस सोसाइटी ने फायर बिग्रेड की व्यवस्था रखनी चहिए।
डीसी-एसपी पहुंचे मौके पर
आग लगने की सूचना पर डीसी धीरेंद्र खड़गटा, एसपी नरेंद्र बिजारणिया और एसडीएम आशीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 26 के अंदर 527 नंबर फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग पहले और दूसरे फ्लोर के साथ पीछे वाले फ्लैटों में फैल गई।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला