अखिलेश बंसल, बरनाला:
नगर सुधार ट्रस्ट की कार्यप्रणाली में तेजी लाने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने बरनाला में 6 लोगों को शामिल किया है। जिनमें हरविंदर सिंह चहल, गुरप्रीत बाजवा, मुनीष कुमार, जग्गू मोर, प्रकाश कौर, व रानी कौर शामिल हैं। जिनके नाम की शिफारिश पीपीसीसी के उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों ने की है। यह जानकारी नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला के चेयरमैन मक्खन शर्मा ने दी है।

शर्मा ने कहा कि नामजद किए सदस्यों से ट्रस्ट के अधीन पड़ते क्षेत्र की हर बैठक में फीडबैक ली जाएगी। जहां भी कमी होगी उसे हर हालत में सुधारा जाएगा। गौरतलब है कि नगर सुधार ट्रस्ट के अंर्तगत तैयार किए गए अग्रसैन एन्कलेव की हालत वर्षों से जस की तस है। इस एनेकलेव में प्लाटों की बोली देने वालों का करोड़ों रुपया पानी में है। इसी तरह 22 एकड़, 16 एकड़ और दशहरा ग्राउंड एरीया की हालत बद से बदतर है।