Punjab Crime News : भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपी काबू

0
90
Punjab Crime News : भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपी काबू
Punjab Crime News : भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपी काबू

पुलिस ने दो दिन में ही सुलझा ली हत्या की गुत्थी

तेजधार हथियारों से किया गया था हमला, अभी दो गंभीर

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : स्थानीय पुलिस ने गुरुवार रात को हुई भाजपा नेता की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया है। ज्ञात रहे कि सुल्तानपुर लोधी में गुरुवार रात को भाजयुमो ब्लॉक प्रधान की तेजधार हथियारों से हमला करके उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह एक कार्यक्रम से अपने दो साथियों के साथ लौट रहा था। जिस समय हमला हुआ उस समय तीनों बाइक पर सवार थे। आरोपियों ने तीनों पर जानलेवा हमला किया जिसमें भाजपा नेता हनी की मौत हो गई थी जबकि साथी अजय कुमार निवासी मोहल्ला सैय्यदां और अमनप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला पंडोरी घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर काबू

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कार्तिक उर्फ काई, गौतम, नवीन सभी निवासी मोहल्ला सैय्यदां, गगन उर्फ बाबा निवासी मोहल्ला ज्वाला सिंह नगर और करण निवासी मोहल्ला पंडोरी हट साहिब के तौर पर हुई है। इन्होंने 21 नवंबर की रात करीब साढ़े भाजयुमो ब्लाक प्रधान हनी कुमार उर्फ नन्नू और उसके दोस्तों पर हथियारों से हमला किया था। एसएसपी ने बताया कि हनी की हत्या रंजिश में की गई है। आरोपियों के साथ हनी की बीते महीने रामलीला करवाने को लेकर भी झड़प हुई थी। मामला थाना सुल्तानपुर लोधी में दर्ज है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब