Kaithal News: सीवन ब्लॉक समिति चेयरमैन को हटाया

0
163
सीवन ब्लॉक समिति चेयरमैन को हटाया
Kaithal News: सीवन ब्लॉक समिति चेयरमैन को हटाया

12 भाजपा समर्थित ब्लॉक समिति सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ की वोटिंग
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जजपा समर्थित जिला परिषद चेयरमैन को हटाने के बाद अब कैथल जिले के सीवन ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ अश्विवास प्रस्ताव पेश किया गया। अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में 16 में से कुल 13 सदस्यों ने हिस्सा लिया। भाजपा समर्थित 12 समिति सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ वोटिंग की। जबकि एक वोट चेयरमैन को मिला। जिस कारण ब्लॉक समिति चेयरमैन मनजीत कौर की कुर्सी चली गई। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग को लेकर कैथल एडीसी बाबूलाल ने 28 अक्टूबर को समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया था।

वोटिंग के लिए भाजपा समर्थित 12 सदस्यों के साथ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत आॅफिस पहुंचे। उनके अंदर जाने पर मनजीत के समर्थकों ने विरोध किया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस ने मनजीत के समर्थकों को खदेड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई। इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हुई।

नया चेयरमैन चुने जाने तक लाभ सिंह की अध्यक्षता में होंगे काम

ब्लॉक समिति सदस्यों के साथ बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि 12 सदस्यों ने विकास के लिए वोट दिया है। नए चेयरमैन को लेकर पूछे गए सवाल पर कुलवंत बाजीगर ने कहा कि वह जल्द इस बारे में सीएम नायब सैनी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ चर्चा करेंगे। जो भी उनका आदेश होगा, वह मंजूर होगा। फिलहाल तब तक वाइस चेयरमैन लाभ सिंह की अध्यक्षता में काम होंगे। लाभ सिंह के पास पावर रहेगी।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी