किसान दोपहर एक बजे दिल्ली कूच पर अडिग, हरियाणा पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, अंबाला में धारा 144 लागू
Punjab Farmer Protest Live (आज समाज), पटियाला/चंडीगढ़ : पटियाला व अंबाला के शंभू बॉर्डर पर करीब 10 माह बाद हलचल एक बार फिर से बढ़ गई है। इसका कारण किसानों का दिल्ली कूच का एलान है। एक तरफ जहां किसान आज दोपहर एक बजे दिल्ली कूच को लेकर अडिग हैं तो वहीं हरियाणा की तरफ पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
ऐसे में माना जा रहा है कि किसानों और पुलिस में टकराव हो सकता है। ज्ञात रहे कि किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर गत 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर कोई खास प्रगति नहीं देखी गई जिससे किसानों में रोष है। इसी के चलते जहां शंभू बॉर्डर से किसानों ने दिल्ली कूच का निर्णय लिया है वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
शंभू बॉर्डर पर धारा-144
बता दें कि इससे पहले बुधवार को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के अंबाला पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शंभू बॉर्डर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं, जो शुक्रवार को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। इससे दो दिन पहले ही अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। अंबाला पुलिस प्रशासन की तरफ से शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू किए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
ये बोले सरवन सिंह पंधेर
किसानों के आंदोलन संबंधी बात करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू व खन्नौरी बॉर्डर पर हम पिछले करीब 10 माह से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया निराशाजनक है। इसी के चलते अब हमने आरपार की लड़ाई का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथी खनौरी बॉर्डर पर पिछले 12 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। अब हम खाली हाथ नहीं लौटेंगे। अपने हक लेने के लिए हमें जान की बाजी भी लगानी पड़ी तो हम लगाएंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सुखबीर के हमलावर नारायण चौड़ा के घर पुलिस की रेड
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान