Sitaram Yechury: सीपीआई (एम) महासचिव अस्वस्थ, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

0
327
Sitaram Yechury सीपीआई (एम) महासचिव अस्वस्थ, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत गंभीर
Sitaram Yechury : सीपीआई (एम) महासचिव अस्वस्थ, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत गंभीर

Sitaram Yechury Health, (आज समाज), नई दिल्ली/कोलकाता: कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी अस्वस्थ हैं और उनकी हालत गंभीर बताई गई है। वह 23 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सांस की नली में गंभीर संक्रमण

सीपीआई (एम) ने एक बयान जारी करके कहा है कि कॉमरेड सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाने के बाद 72 वर्षीय येचुरी को आईसीयू में रखा गया था। हाल ही में उन्होंने मोतियाबिंद का आॅपरेशन भी करवाया था।

एम्स से ही पूर्व सीएम बुद्धदेव को दी थी श्रद्धांजलि

सीमाराम येचुरी ने एम्स में भर्ती रहते हुए 22 अगस्त को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने 6 मिनट 15 सेकेंड के वीडियो संदेश में कहा था, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे अस्पताल से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है। सीपीआई (एम) के महासचिव ने 23 अगस्त को ‘एक्स’ पर जम्मू-कश्मीर में सीपीएम, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर पोस्ट किया था। इसके बाद 29 अगस्त को उन्होंने एक्स पर अब्दुल गफूर नूरानी के निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया था।

1975 में सीपीएम में शामिल हुए, लगातार 3 बार महासचिव बने

सीताराम येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए। एक साल बाद वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-सीपीएम) में शामिल हो गए। देश में इमरजेंसी लागू होने के बाद, येचुरी को 1977-78 के दौरान तीन बार जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया। वह एसएफआई के पहले अध्यक्ष थे जो केरल या बंगाल से नहीं थे। येचुरी 1984 में सीपीआई (एम) की केंद्रीय समिति के लिए चुने गए। उन्होंने 1986 में एसएफआई छोड़ दी।

1992 में  पोलित ब्यूरो के लिए चुने गए

सीताराम येचुरी 1992 में चौदहवीं कांग्रेस में वह पोलित ब्यूरो के लिए चुने गए। जुलाई 2005 में येचुरी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्हें 19 अप्रैल 2015 को सीपीआई (एम) का पांचवां महासचिव चुना गया। अप्रैल 2018 में उन्हें फिर से सीपीआई (एम) का महासचिव चुना गया। अप्रैल 2022 में येचुरी ने तीसरी बार सीपीआई (एम) के महासचिव का पद संभाला।