Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच करेंगी एसआईटी

0
133
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच करेंगी एसआईटी
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच करेंगी एसआईटी

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने गठित की 6 मेंबरो की एसआईटी
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेंगी। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में 6 मेंबरों की एसआईटी गठित की है। जांच टीम में एसीपी डॉक्टर कविता, एसीपी यशवंत, सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सेक्टर 40 के सीआईए इंचार्ज अमित को शामिल किया है। डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन खुद एमबीबीएस डॉक्टर है। यह एसआईटी आज अस्पताल पहुंचकर केस के बारे में जानकारी जुटाएंगी।

6 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी पीड़िता

बंगाल की रहने वाली 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने कहा है कि 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने मेरे कपड़े और चादर बदली। मैं अर्ध-चेतन अवस्था में थी। तभी रूम में मैंने एक आदमी की आवाज सुनी। मैं वहां सभी आवाजें और वहां जो चल रहा था, उसे सुन सकती थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से मेरे बारे में डिटेल मांगी। इसके बाद नर्सों ने मेरी सारी जानकारी उस आदमी को देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान आरोपी व्यक्ति ने एक नर्स से मेरे वेस्टबैंड के आकार के बारे में पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।

आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में उंगली की

इस बीच मुझे लगा कि उस आदमी ने मेरे दाहिनी ओर से चादर के अंदर अपना हाथ डाला है। उस व्यक्ति ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने मेरा डिजिटल रूप से रेप किया। वह मेरे प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल रहा था। मैं लगभग अचेत थी, इसलिए कोई हरकत नहीं कर सकी। बाद में उसने हाथ निकालकर चादर को मेरी नाक तक ढक दिया और कहा कि सब ठीक है।

चादर पर खून लगा तो नर्स बोली- पीरियड्स आए होंगे

इसके तुरंत बाद एक नर्स अंदर आई। उसने पूछा कि चादर पर खून कैसे आया? जबकि, उसने अभी-अभी चादर बदली थी। तभी दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे। यह कहकर वह डर गई थी और उसने किसी को उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बताया।

13 अप्रैल को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर जाकर पति को बताई आपबीती

एयर होस्टेस ने कहा है कि 13 अप्रैल को अस्पताल ने उसे शाम को छुट्टी दे दी और वह अपने पति के साथ होटल आ गई। अगले दिन अपने पति को घटना के बारे में बताया। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। महिला ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ जो हुआ वह बहुत गलत है। वह अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती है।

जल्द खोज लिया जाएगा आरोपी

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहा है कि मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में भी लिया था। पुलिस ने स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को खोज लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट