Chandigarh Breaking News : शिअद नेता बिक्रम मजीठिया को फिर एसआईटी का समन

0
152
शिअद नेता बिक्रम मजीठिया को फिर एसआईटी का समन
शिअद नेता बिक्रम मजीठिया को फिर एसआईटी का समन

Chandigarh Breaking News (आज समाज नेटवर्क), चंडीगढ़ : शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रहीं हैं। दरअसल हजारों करोड़ रुपए के बहुचर्चित ड्रग केस में मजीठिया को एक बार फिर से समन भेजा गया है। एसआईटी ने मजीठिया को 18 जुलाई को पटियाला में एसआईटी के समक्ष सुबह 10 बजे पेश होने के समन में आदेश दिए हैं।

शिअद के प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि राजनीति से प्रेरित केस में सरकार क्या साबित करना चाहती है। अदालत में सरकार सबूत नहीं दे पा रही है। उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि ऐसे में अफसरशाही का राजनीतिकरण क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम एसआईटी के प्रमुख बनकर खुद ही पूछताछ कर लें। आमने-सामने बैठकर मामला निपटा दें, क्यों सरकार का पैसा और समय बर्बाद किया जा रहा है।

इससे पहले जब पिछले महीने एसआईटी ने मजीठिया को नोटिस भेजा था, तब मजीठिया ने इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी ओर से दलील दी गई थी कि उन्हें बार-बार समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 8 जुलाई तक एसआईटी के समक्ष पेश होने की राहत दी थी। वहीं गत सुनवाई पर एसआईटी ने समन को वापस ले लिया था।