SIT investigators will reveal conspirators-Swami Chinmayananda: एसआईटी जांच में सामने आएंगे षडयंत्रकारी-स्वामी चिन्मयानंद

0
412

बरेली। शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट लड़की को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश पुलिस को दिया था। इस केस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिन्मयानंद ने बुधवार को कहा कि एक षडयंत्र के कारण उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। एसआईटी की जांच में षडयंत्रकारी अपने आप सामने आ जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी उसी नंबर से वीडियो जारी किया गया था। चिन्मयानंद ने कहा कि वह एसआईटी को सारे सबूत देंगे जिससे कौन लोग षड़यं9 में शामिल थे इसका पता लगे। उन्होंने दावा किया कि रविवार रात तक उनपर रुपये को लेकर दबाव बनाया गया था। फिरौती की रकम तीन करोड़ से घटा कर 25 लाख तक देने पर भी मामले को सुलझाने को कहा गया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगे जाने के संबंध में कहा कि इसकी जानकारी एसपी को दी थी।