Sisodia’s counterattack on Kapil Mishra, said if India wins on February 11, only Manish Sisodia: कपिल मिश्रा पर सिसोदिया का पलटवार, कहा 11 फरवरी को जीतेगा तो भारत ही-मनीष सिसोदिया

0
281

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं। जिसे लेकर दिल्ली की सियासत गर्म है। भाजपा के प्रत्याशी कपिल मिश्रा के विवादित बयान ‘हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच’ और ‘मिनी पाकिस्तान’ पर अब उनके प्रतिद्वंदियों ने पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के बयान का जवाब देते हुए कहा कि 11 तारीख को जीतेगा तो भारत ही। गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी ने शाहीनबाग को मिनी पाकिस्तान बताने वाले ट्वीट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक टीवी चैनल पर कहा कि आठ फरवरी को चुनाव हैं और 11 को नतीजे आएंगे। मैं एक भारतीय होने के नाते फक्र करता हूं 11 तारीख को जीतेगा तो भारत ही। अब उनको तय करना है कि क्या वो पाकिस्तान बनेंगे?। बता दें कि आप पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने सीएए के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन स्थल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा था। साथ ही उन्होंने आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर कपिल मिश्रा से रिटर्निंग अधिकारी के नोटिस में उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स को लेकर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि कपिल मिश्रा के कृत्य से आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन होता है और इस कानून के अंतर्गत यह दंडनीय अपराध है। उनसे पूछा गया है कि कारण बताएं कि आपके खिलाफ क्यों न कार्रवाई शुरू की जाए?। हालांकि, आज सुबह कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया और लिखा-सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिग हूं।