Karnal News: करनाल में आवारा पशु के आगे आने से पलटी एसआई की कार, सिर में चोट लगी, इलाज के दौरान मौत

0
157
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में ड्यूटी से घर लौटते समय सीआईए सब इंस्पेक्टर की कार पलट गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कौल गांव निवासी सूबे सिंह के रूप में हुई है, जो सीआईए में सब इंस्पेक्टर थे। मृतक सब इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कौल में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मृतक सब इंस्पेक्टर 2 बच्चों का पिता था। वह पिछले 22 साल से पुलिस में कार्यरत था। मृतक के परिजनों ने बताया कि कौल गांव निवासी सूबे सिंह सीआईए में सब इंस्पेक्टर थे और सोमवार सुबह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। वह चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर थे। सीतामई गांव के पास उनकी गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क के बीचोंबीच पलट गई। उन्होंने बताया कि सूबे सिंह के सिर पर गहरी चोट थी। उसे पहले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे चंडीगढ़ फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आज सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। सूबे सिंह के दो बेटे हैं, जिनमें से एक कनाडा में है और दूसरा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। सूबे सिंह करीब 22 साल तक पुलिस सेवा में रहे। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।