Sirsan News : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 23 हजार 164 केसो का निपटारा

0
186
23 thousand 164 cases were settled in National Lok Adalat

(Sirsa News) रानियां। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत मे कुल सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन केस निपटारे के लिए रखे गये थे, जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद इत्यादि शामिल थे। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 34,248 केसों में से 23,164 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें 13,50,12,652 की राशि समायोजित की गई।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6 बैंचों का गठन किया गया जिसमें प्रधान न्यायधीश फैमिली कोर्ट सिरसा सुमित गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सिरसा नितिन किनरा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं प्रिंसिपल मेजिस्ट्रेट सिरसा राकेश कादयान, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिरसा सुश्री रिचू, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी डबवाली हरलीनपाल सिंह व अतिरिक्त सिविज जज (सीनियर डिविजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी ऐलनाबाद आशिष आर्य द्वारा लोक अदालत लगाई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बड़ी सरल एवं संक्षिप्त है, क्योंकि इसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत द्वारा समझौता करवाया जाता है, जिससे उनका आपसी मनमुटाव समाप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर लोक अदालत करवाई जाती है।