आज समाज डिजिटल
सिरसा। नाथूसरी चौपटा स्थित दयानंद स्कूल के संचालक द्वारा सुसाइड करने काम मामला सामने आया है। संचालक ने राजस्थान की नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की। शुक्रवार शाम को भादरा के गांव झांसल-भेरो के पास सिद्धमुख ब्रांच के पास निकलने वाली रासलाना वितरिका माइनर के पास उनकी कार खड़ी मिली थी कि देर शाम को ही भिरानी हेड के पास शव मिला। पुलिस को कार से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने यूट्यूबर व दो अन्य को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। इसक अतिरिक्त एक वीडियो भी सामने आई है, जोकि खुदकुशी करने से पहले स्कूल संचालक ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी। वायरल वीडियो में रविंद्र गोदारा ने कहा कि उसके स्कूल को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है, जिसमें चार लोग शामिल हैं।