Sirsa News : पोहड़का के पास से छीनी गई पिकअप गाड़ी कंवरपुरा से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
134
Sirsa News : पोहड़का के पास से छीनी गई पिकअप गाड़ी कंवरपुरा से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
ऐलनाबाद में पुलिस की हिरासत में बैठा पिकअप गाड़ी छीनने का आरोपी पवन कुमार।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। दो दिन पूर्व गांव पोहड़का के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात 3 व्यक्तियो द्वारा पिकअप गाड़ी छीनकर सिरसा की तरफ भागने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को गांव कंवरपुरा थाना डिंग के पास से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गत 27/28 नवम्बर की रात्रि को सुखबीर सिंह पुत्र दौलत राम निवासी चाइया थाना रावतसर (राजस्थान) ने ऐलनाबाद थाना में शिकायत देकर आरोप लगाया कि करीब एक माह पहले उसने अपने मामा गजानंद पुत्र होशियारी लाल निवासी नोहर (राजस्थान) के साथ मिलकर सांझी नई पिकअप गाड़ी निकलवाई थी।

इस गाड़ी को फल सब्जी के ट्रांसपोर्ट के लिए किराए पर लगा रखा था। इस पिकअप गाड़ी पर सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चिलकनी ढाब को बतौर ड्राइवर रखा हुआ था। गत 27 नवम्बर की रात्रि को उनके ड्राइवर सुरेश कुमार का फोन आया कि गांव पोहड़का के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात 3 व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी छीन ली और सिरसा की तरफ भाग गए। उसके बाद से उनके ड्राइवर सुरेश कुमार का फोन लगातार बंद आ रहा है।

एक पुलिस टीम का गठन कर मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ऐलनाबाद थाना में छीना झपटी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए सीआईए सिरसा व ऐलनाबाद थाना से एक पुलिस टीम का गठन कर मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी चिलकनी ढाब के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी पवन कुमार की निशानदेही पर छीनी गई पिकअप गाड़ी बरामद कर, उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : बिचौलियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : बड़गुर्जर