Sirsa News : युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद से अपना नाता जोड़ें : पुलिस अधीक्षक

0
94
Youth should stay away from drugs and connect with education and sports: Superintendent of Police
गांव शेखुखेड़ा में उपस्थित जनों को संबोधित करते जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव शेखूखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज का सांझा दुश्मन है। इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएं तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें।

इस अवसर पर उन्होंने जिला पुलिस की ओर से गांव शेखूखेड़ा के सरपंच जसकरण सिंह, ऐलनाबाद के वार्ड 4 के पार्षद नीरज कुमार, वार्ड 8 की पार्षद रजनी मितल, वार्ड 10 के पार्षद पवन कुमार जाजू तथा वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि विजय व्यास को पुलिस विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रुप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी अहम भागेदारी सुनिश्चित करनी होगी।

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल की है। उनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तथा ना तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा तो निश्चित रुप से समाज नशा मुक्त होगा ।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अब तक ग्राम पंचायतों व आमजन के सहयोग से जिला के 120 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 8 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। नशा का कारोबार करने वालों की असली जगह जेल में है। इसलिए निःसंकोच होकर विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर ऐलनाबाद नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, स्कूल के चेयरमैन जुगल किशोर मेहता व आसपास गांवों के सरपंच तथा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : योग विधि को दैनिक चर्या में अपनाएं : किरण लता