Sirsa News : नशामुक्त समाज बनाने में युवावर्ग अपनी अहम भागेदारी सुनिश्चित करें : डीएसपी

0
50
नशामुक्त समाज बनाने में युवावर्ग अपनी अहम भागेदारी सुनिश्चित करें : डीएसपी
नशामुक्त समाज बनाने में युवावर्ग अपनी अहम भागेदारी सुनिश्चित करें : डीएसपी

(Sirsa News) ऐलनाबाद। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत डीएसपी संजीव बल्हारा ने आज क्षेत्र के गांव ढुडियांवाली में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए जनसहयोग अति आवश्यक है। नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा वर्ग का अहम योगदान रहना चाहिए। देश की युवा शक्ति दृढ निश्चिय कर लें तो अवश्य ही नशामुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है । उन्होने बैठक में मौजूद ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए : डीएसपी

जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशामुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आम जन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायते ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से अपने-अपने गांव खेल मैदान तैयार करवाकर बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करें तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की भी पहल की है, जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। डीएसपी कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व ग्राम पंचायतों के प्रयासों से अब तक 154 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 11 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है।

जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित गांवों को चिह्नित कर वहां पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं तथा नशाग्रस्त युवकों का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है। इस अवसर पर गांव ढुडियांवाली के सरपंच मल्खान सिंह व गांव पट्टी राठावास के सरपंच महाबीर सिंह सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM