Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सालों पुरानी मांग हुई पूरी

0
72
Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सालों पुरानी मांग हुई पूरी
Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सालों पुरानी मांग हुई पूरी
  • सरकार के फैसले से सिरसा की सिख संगत में दौड़ी खुशी की लहर
  • हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा व वरिष्ठ बीजेपी गोबिंद कांडा ने सीएम नायब सैनी का किया धन्यवाद
  • सीएम हाउस में की सीएम सैनी से मुलाकात

Sirsa News| हितेश चतुर्वेदी| सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के चालिया तप के साक्षी गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा की पवित्र भूमि गुरु घर के नाम करने के फैसले पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।

विधायक गोपाल कांडा ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात की और गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा की भूमि गुरु घर के नाम करने के फैसले पर उनका धन्यवाद किया। बता दें कि विधायक गोपाल कांडा ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की भूमि गुरु घर के नाम कराने के लिए जी जान से प्रयास किए थे।

उन्होंने कई बार पूर्व सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा और मुलाकात करके भी पूर्व सीएम समक्ष ये मांग रखी थी। इसके बाद गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 अगस्त 2019 को घोषणा की कि जिस भूमि पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब बना हुआ है,वो गुरु घर के नाम की जाएगी।

वीरवार को पूर्व सीएम मनोहर लाल की घोषणा को वर्तमान सीएम नायक सैनी ने अमलीजामा पहना दिया। विधायक गोपाल कांडा का कहना है कि अब राजस्व विभाग से 77 कनाल, 7 मरला भूमि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के नाम होगी। सिरसा का गुरुद्वारा चिल्ला साहिब लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।

लंबित विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा

विधायक गोपाल कांडा का कहना है कि सीएम नायब सैनी से मुलाकात के दौरान सिरसा के लंबित विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 6 विकास कार्य ऐसे हैं जिन्हें जनहित में शीघ्र कराया जाना है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी लंबित कार्य है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा और सिरसा में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जत्थेदार बाबा जगतार सिंह ने किया फैसले का स्वागत

वहीं, सरकार के फैसले से जिले की सिख संगत में खुशी की लहर है। सिख संगत का कहना है कि यह प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। जत्थेदार बाबा जगतार सिंह व सुरेंद्र सिंह वैदवाला चेयरमैन गुरु नानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है।

मीडिया से बातचीत में जत्थेदार बाबा जगतार सिंह ने बताया कि 1567 विक्रमी, 14 आषाढ़ में गुरु नानक देव जी ने पहली बार सिरसा की पावन धरा पर अपने चरण रखे थे। उस वक्त गुरुद्वारे की जगह अब्दुल सकूर रहता था। उनका पीर करामात दिखाता था। करीब सवा चार माह वे लगातार यहां ठहरे और सेवा के बाद गुरुद्वारे से बाहर आए थे।

दूसरों की मदद करने का दिया गुरुमंत्र

हालांकि अपने पीर पैगंबर के चमत्कार को लेकर काफी धारणाएं थी, लेकिन गुरु नानक देव जी द्वारा दिए गए सद्मार्ग के संदेश से प्रेरित होकर समूह संगत उनकी शरण में आ गई और उनके पीर के अहंकार को दूर कर उन्हें सद्मार्ग का रास्ता दिखाया। सभी ने उनकी शक्ति व भक्ति को बखूबी पहचाना। उन्होंने हमेशा संगत को मेहनत करने, अच्छाई के रास्ते पर चलने व दूसरों की मदद करने का गुरुमंत्र दिया। इस मौके पर बाबा नरेंद्र सिंह, लखबीर सिंह गिल, गुरमेल सिंह, काला सिंह सेवादार, जीवन सिंह सहित अन्य सिख संगत उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें : Tips For Good Sleep : बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : हत्या के मामले सात आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार