(Sirsa News) डबवाली। महिलाओं द्वारा चौटाला रोड पर स्थित ओम होटल में तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आशा गर्ग, कनुप्रिया मेहता और सैवी मोंगा के नेतृत्व में आयोजित तीज उत्सव में शहर की विभिन्न संस्थाओं से महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हर महिला के माथे पर तिलक लगा कर उनके लिए मंगल कामना करते हुए शगुन देकर की गई।
सर्वप्रथम डॉ सुमन पाहुजा व माही जग्गा ने तीज के महत्व बारे विचार रखे। उन्होंने बताया कि यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। तीज के पर्व पर मां पार्वती और शिव की पूजा की जाती है। उन्होंने बताया कि सावन की तीज अपने साथ त्यौहारों की पूरी श्रृंखला साथ लेकर आती है। इसके बाद ही नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और नवरात्र आदि बड़े त्यौहार आते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही मनोरंजक गेम्स का सिलसिला शुरु हुआ। निधि, शिप्रा, खुशबू, सुरभि व नीरू ने महिलाओं के बीच तरह-तरह की गेम्स करवाई। गेम्स के विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। समयबद्दता का पुरस्कार भी दिया गया। इस मौके पर डॉ प्रिया मिगलानी, डॉ स्वाति और सारिका झालरिया ने मनमोहक डांस की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। शुभ्रा सिहाग भी कुछ समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल हुई व सभी बहनों को तीज की बधाई दी। अंत में नताशा खुरमी व नीलम वधवा के नेतृत्व में पंजाबी गिद्दा करवाया गया जिसमें सभी महिलाओं ने जोर-शोर से भाग लिया। आशा गर्ग ने सभी आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…